मुरादाबाद, अक्टूबर 15 -- मुरादाबाद। सीएम डैशबोर्ड में इस बार बड़े जिलों की रैंकिंग विकास कार्यों और राजस्व दोनों में खराब मिली है। छोटे जिलों ने बाजी मारी है। मुरादाबाद मंडल में संभल और अमरोहा की बेहतर रैंक है जबकि मुरादाबाद और रामपुर पिछड़ गए हैं। मुरादाबाद की प्रदेश में 60वीं रैंक है। वहीं रामपुर 68वें स्थान पर रहा। वहीं मुरादाबाद से कट कर बने जिलों में संभल 21 वें स्थान पर है। मंडल में सबसे ज्यादा बेहतर स्थिति संभल जिले की है। वहीं अमरोहा भी 31वें स्थान पर रहा है। पिछले साल की तुलना में मुरादाबाद की रैंक नीचे खिसकी है। पिछली बार मुरादाबाद की 42वीं रैंक रही थी। इस बार राजस्व में 58वीं और विकास कार्यों में 43वीं है। इसी तरह बड़े शहरों में आगरा मुरादाबाद से थोड़ा बेहतर है यहां 57वीं रैंक आई है। वहीं मेरठ मुरादाबाद से नीचे हैं। मेरठ 62 वें...