एटा, मई 22 -- सीएम डैशबोर्ड संकेतांक पर माह जनवरी, फरवरी, मार्च एवं अप्रैल 2025 में मंडल एवं प्रदेश में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में जनपद को प्रथम स्थान मिलने पर मोमेंटो एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। समीक्षा बैठक में अलीगढ़ मंडलायुक्त संगीता सिंह ने जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा. नागेन्द्र नारायण मिश्र, डीसी मनरेगा प्रभु दयाल को सम्मानित किया है। मंडलीय समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में मनरेगा के तहत लगातार चार माह से एटा जिले को प्रथम स्थान मिला है। यह गौरव की बात है। इस क्रम को आगामी समय में भी जारी रखने के लिए मंडलायुक्त ने निर्देश दिए। मुख्यमंत्री कार्यालय से 10 मई को महात्मा गॉधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना में सीए डैशबोर्ड संकेतांक पर माह अप्रैल की न...