शामली, दिसम्बर 18 -- डीएम अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने विभागवार प्रगति की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति न होने पर संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई तथा सुधार न होने की स्थिति में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में अल्पसंख्यक कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं समाज कल्याण विभाग की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर तीनों विभागों के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अपेक्षित सहयोग न किए जाने पर उन्हें भी कारण बताओ नोटिस देने के आदेश दिए गए। फैमिली आईडी योजना में प्रगति खराब पा...