लखीमपुरखीरी, सितम्बर 19 -- सीएम डैश बोर्ड पर हर महीने योजनाओं को लेकर जिलों की रैंकिंग जारी होती है। सीएम डैश बोर्ड में शामिल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए सीडीओ अभिषेक कुमार ने गुरुवार को विकास भवन में अफसरों की बैठक बुलाई। बैठक में अधिशासी अभियंता जलनिगम अवनीश गुप्ता और जिला प्रोबेशन अधिकारी लवकुश भार्गव अनुपस्थित रहे। इस पर सीडीओ का पारा चढ़ गया। दोनो विभागों की योजनाओं की प्रगति भी खराब है। इस पर सीडीओ ने दोनो अधिकारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। इसके अलावा सीएनडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। समीक्षा में सीडीओ अभिषेक कुमार ने पीएम सूर्यघर के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने घरों में सोलरप्लांट लगवाएं। 15वें वित्त आयोग की धनराशि खर्च न करने पर डीपीआरओ स...