बरेली, जनवरी 11 -- बरेली। सीएम डैशबोर्ड पर बरेली ने ऊंची छलांग लगाते हुए विकास एवं राजस्व कार्यों की संयुक्त रैंकिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बरेली को विकास कार्यक्रमों में प्रदेश में दूसरा और राजस्व कार्यक्रमों में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। सीएम डैशबोर्ड पर अक्तूबर में बरेली को ओवरऑल तीसरा स्थान मिला था मगर नवंबर में संयुक्त रूप से बरेली 20वें स्थान पर खिसक गया था। विकास कार्यों में बरेली की रैंकिंग बुरी तरह गिरकर 52वें स्थान पर पहुंच गई थी। रैंकिंग खराब आने पर डीएम अविनाश सिंह ने कड़ी नाराजगी जताई थी। 10 दिसंबर से ही उन्होंने रैंकिंग में सुधार के लिए विभागीय बैठकें करना शुरू कर दी। जबकि इस दौरान उनके पिता गंभीर रूप से बीमार होने के कारण अस्पताल में भर्ती थे। इसके बाद भी उन्होंने विकास योजनाओं को गति देने के लिए विभा...