बरेली, अगस्त 10 -- सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर जुलाई 2025 की रैंकिंग में बरेली को विकास कार्यक्रमों में प्रदेश में प्रथम और राजस्व कार्यक्रमों में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। विकास और राजस्व कार्यों की संयुक्त रैंकिंग में बरेली को प्रदेश में ओवरऑल प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। तीन महीने में बरेली 14वें से प्रथम स्थान पर पहुंचा है। प्रदेश में विकास कार्यों का मूल्यांकन, अनुश्रवण और समीक्षा को गठित सीएम डैशबोर्ड पर इन्टीग्रेटेड विभागों की सेवाओं, योजनाओं/परियोजनाओं में विभिन्न स्तरों के अधिकारियों द्वारा प्रत्येक माह किए गए विकास कार्यक्रमों के आधार पर रैंकिंग जारी होती है। डीएम अविनाश सिंह ने अप्रैल में जब चार्ज लिया तब सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर जनपद ओवर ऑल रैकिंग में 14वे स्थान पर था। उस समय डीएम ने प्रथम स्थान पर आने का लक्ष्य तय किया। इसके लिए न...