रामपुर, अगस्त 11 -- लगातार 11 माह नंबर-1 रहने वाली रामपुर पुलिस भले ही बीते माह रैंकिंग में दूसरे नंबर पर रही थी लेकिन, दोबारा टीम वर्क अच्छे से किया और एक बार फिर सीएम डैशबोर्ड रैंकिग में सम्पूर्ण प्रदेश में जनपद रामपुर ने प्राप्त किया प्रथम स्थान। रामपुर एसपी को नंबर-1 का यह तमगा बेहतर कानून एवं व्यवस्था के मामले में मिला है। जबकि, कौशांबी एसपी ने दूसरा और शाहजहांपुर एसएसपी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। सीएम डैशबोर्ड द्वारा हर माह जिलों के राजस्व कार्यों, विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था पर रिपोर्ट जारी की जाती है। बीते माह रामपुर पुलिस नंबर-1 पर रहने में चूक गई थी लेकिन, इस बार मेहनत की और 12वीं बार फिर से यूपी में नंबर-1 रही है। अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली रमित शर्मा ने इसके लिए एसपी रामपुर को बधाई दी। उधर, पुलिस अधीक्षक विद्...