बाराबंकी, जून 13 -- बाराबंकी। कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले 37 बिंदुओं (सीएम डैशबोर्ड) से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत जिलाधिकारी ने खराब रैंकिंग वाले विभागों की गहन समीक्षा के साथ की। फैमिली आईडी, दैनिक विद्युत आपूर्ति ग्रामीण व शहरी, जल जीवन मिशन, मध्यान भोजन, एनआरएलएम, ग्रामीण अभियंत्रण, सेतु निर्माण, मनरेगा, दिव्यांग पेंशन, 15वां वित्त ओडीओपी टूल किट योजना जैसी योजनाओं में अपेक्षित प्रगति न होने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। फैमिली आईडी योजना में धीमी प्रगति को लेकर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसकी दैनिक मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन अधिकारियों द्वारा प्रगति नहीं की जा रही है, उन्हें चिन...