महाराजगंज, सितम्बर 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज जिला को विकास और राजस्व योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अगस्त माह के लिए जारी सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। पिछले महीने जिले की रैंकिंग में गिरावट आई थी। इसके बाद जिलाधिकारी ने खराब प्रदर्शन वाले विभागों को लताड़ लगाई थी और सीडीओ व एडीएम ने विभागवार समीक्षा कर बेहतर प्रदर्शन करने का निर्देश दिया था। राजस्व और विकास की विभिन्न परियोजनाओं में सुधार करते हुए जिले में सीएम डैशबोर्ड में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि विगत माह में जनपद का रैंक आठवां था। जनपद को विकास के अधीन आने वाली कुल 78 योजनाओं/परियोजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए जनपद को 51 योजनाओं में ए ग्रेड प्राप्त हुआ जबकि पांच योजनाओं/परियोजनाओं में बी. ग्रेड प्राप्त हुआ। तीन परि...