प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 12 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। पुलिस विभाग के 50 से अधिक कार्यों की समीक्षा में जिले की पुलिस ने सूबे में अपना 12वां स्थान बरकरार रखा है। जून के बाद जुलाई की रैंकिंग में भी जिले को 12वां स्थान मिला है। पुलिस विभाग के 50 से अधिक के कार्यों की समीक्षा मुख्यमंत्री डैश बोर्ड से की जा रही है। जून में जिले की पुलिस ने हर क्षेत्र में बेहतर काम किया और रैंकिंग में 12वें पायदान पर पहुंच गया। जुलाई में भी पुलिस ने अपना प्रयास बरकरार रखा और 12वें पायदान पर रैंकिंग कायम रही। एसपी अनिल कुमार के अनुसार,सीएम डैशबोर्ड से पुलिस विभाग के सारे कार्यों की समीक्षा की जा रही है। सभी थानों के प्रयास से इसमें प्रगति हुई है। भविष्य में रैंकिंग और बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...