बाराबंकी, जुलाई 11 -- बाराबंकी। जिले की पुलिस ने कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड (दर्पण) के तहत जून-2025 की समीक्षा में जनपद को प्रदेश में पांचवीं रैंक प्राप्त हुई है। यह रैंकिंग प्रदेश के सभी जनपदों की 50 बिंदुओं पर की गई कार्रवाई के आधार पर तय की गई है। इन बिंदुओं में 112 पीआरवी रिस्पॉन्स टाइम, महिला अपराधों में कार्यवाही, गंभीर अपराधों की विवेचना, किरायेदार सत्यापन, गुंडा व गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई, एनडीपीएस और गोवध अधिनियम के तहत कार्यवाही सहित अन्य पहलू शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के नेतृत्व में जनपद पुलिस ने इन सभी बिंदुओं पर प्रभावी कार्रवाई कर बेहतर परिणाम प्रस्तुत किए हैं। जनता की शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, अपराधियों पर सख्त कार्रवाई और तकनीकी संसाधनों के...