बागपत, अक्टूबर 29 -- जनपद के नोडल अधिकारी आयुष विभाग के प्रमुख सचिव रंजन कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के विकास कार्यों, कानून व्यवस्था, राजस्व कार्यो और प्रमुख सरकारी योजनाओं की व्यापक समीक्षा बैठक की। विभागीय कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और गति सुनिश्चित करना के निर्देश दिए, साथ ही सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग गिरने पर नाराजगी जताई। लापरवाह अधिकारियों को कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक में प्रमुख सचिव ने सितंबर माह में कम रैंकिंग वाले विभागों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की रैंकिंग कमजोर रही है, वह अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं और सभी योजनाओं में विभागीय समन्वय बेहतर बनाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आवश्यक सुधार नहीं किए गए, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पीएम सूर...