पीलीभीत, मार्च 12 -- सीएम डैशबोर्ड योजना की रैंकिंग जारी कर दी गई, जिसमें जनपद को जबर्दस्त झटका लगा है। बेहतर प्रयास न होने की वजह से विकास में 20वीं और रेवेन्यू में 60वीं रैंक प्राप्त हुई है। कम ग्रेड वाले विभागों के विभागाध्यक्षों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। सरकारी विभागों की कामकाज की कड़ी मॉनीटरिंग सीएम डैशबोर्ड योजना के माध्यम से की जाती है। प्रत्येक विभाग को अपनी योजना की प्रगति हर माह देनी होती है। उसी कार्य के आधार पर प्रत्येक माह जनपद की रैंक घोषित की जाती है। बेहतर परफारमेंस की वजह से पहले जनपद को अव्वल श्रेणी मिली थी। धीरे-धीरे जनपद की रैंकिंग में गिरावट देखने को मिल रही है। शासन से घोषित सीएम डैश बोर्ड योजना की जनपद की फरवरी माह की रैंकिंग घोषित कर दी गई है, जिसमें विकास में जनपद ने 20वां स्थान मिला है,जबकि बीते माह तीसरा स्थ...