देवरिया, अगस्त 14 -- देवरिया, निज संवाददाता सीएम डैशबोर्ड की रैकिंग में देवरिया जिले का स्थान 72 नंबर पर है। रैकिंग में देवरिया प्रदेश के महज तीन जिलों से ही उपर है। प्रशासनिक कार्यों, जनसुनवाई, कानून व्यवस्था, जन कल्याणकारी योजनाओं, विकास व राजस्व के बेहतर क्रियान्वयन की जुलाई महीने में रैंकिंग की गयी है। इसमें जिले को 10 में से महज 8.32 अंक ही मिला है। प्रदेश सरकार द्वारा प्रशासनिक, विकास कार्यो तथा जनसुनवाई एवं राजस्व के मामलों में सुधार लाने को हर महीने सीएम डैश बोर्ड के आधार पर प्रदेश के सभी 75 जिलों की रैकिंग की जाती है। इससे कौन सा जिला बेहतर और कौन से जिले का कार्य खराब है इसका पता चलता है। इसके लिए विभिन्न विन्दुओं पर कार्यो गुणवत्ता, निस्तारण की परख की जाती है। इसके आधार पर जिलों की रैकिंग की जाती है। इसमें टाप टेन में आने वालों...