वाराणसी, फरवरी 28 -- वाराणसी, हिटी। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने गुरुवार को सीएम डैशबोर्ड से जुड़े विभागों के कार्यों की प्रगति जानी। उन्होंने कई कार्यक्रमों की प्रगति कम मिलने पर सम्बंधित विभागों पर नाराजगी जताई। हिदायत दी है कि इस बार जिस विभाग की रैंकिंग गिरेगी, सम्बंधित की जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई के लिए संस्तुति की जाएगी। कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में उन्होंने कम रैंकिंग वाले कार्यक्रम- अल्पसंख्यक, पिछड़ा विभाग की पूर्व दशम छात्रवृत्ति, जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, कृषि विभाग की क्रॉप मोर ड्रॉप, पीएम कुसुम योजना, फसल अवशेष प्रबंधन, नई सड़कों का निर्माण, सड़कों का अनुरक्षण, अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग पूर्व दशम छात्रवृत्ति, 15 वां वित्त आयोग, फैमिली आईडी आदि पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। सीडीओ ने सभी अधिकारिय...