रामपुर, दिसम्बर 11 -- शासन द्वारा मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से प्रत्येक माह विकास कार्यों, राजस्व कार्यों तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा कर जनपदवार रैंकिंग जारी की जाती है। माह नवंबर तक राजस्व एवं विकास कार्यों की सम्मिलित रैंकिंग में जिले ने सातवां स्थान प्राप्त किया है। विकास कार्यों की श्रेणी में जनपद 9वें स्थान पर तथा राजस्व कार्यों में प्रदेश में 8वें स्थान प्राप्त किया है। माह सितंबर में जनपद राजस्व रैंकिंग में प्रदेश स्तर पर 75वें स्थान पर था, जो माह अक्टूबर, 2025 में सुधरकर 54वें स्थान पर पहुंचा तथा माह नवंबर में प्रगति करते हुए 7वां स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार ओवरऑल रैंकिंग में भी जनपद ने निरंतर सुधार किया है। माह सितम्बर 2025 में जनपद 68वें स्थान, माह अक्टूबर 2025 में 31वें स्थान पर रहा, जबकि माह नवम्बर 2025 में जनपद ने ऊ...