कुशीनगर, जून 11 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा में जिले को यूपी में सातवीं रैंक हासिल हुई है। मई महीने के अंत में समीक्षा के बाद राज्य के सभी जिलों की रैंकिंग जारी की गयी है, जिसमें कुशीनगर का नाम टॉप टेन में शुमार है। अप्रैल महीने के अंत में ही जिले के नये डीएम महेन्द्र सिंह तंवर ने कुशीनगर जिले का कार्यभार ग्रहण किया था। आने के बाद उन्होंने सभी विभागों के कार्यों की जमीनी स्तर पर समीक्षा शुरू की और मई महीने की समीक्षा में सूबे के टॉप 10 में सातवें नंबर पर जिले का नाम दर्ज करा दिया। जिले को मई महीने की समीक्षा में कुल प्राप्तांक 10 में से 8.90 अंक मिले हैं। यानि 89 प्रतिशत अंक मिले हैं। जिले में प्रशासनिक कार्यों, जनसुनवाई, कानून व्यवस्था व जनकल्याण योजनाओं, डेवलपमेंट और राजस्व के बेहतर क्रियान्वयन के चलते सीएम डै...