कानपुर, दिसम्बर 15 -- जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की सख्ती व लगातार समीक्षा भी जिले की सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में सुधार नहीं कर पा रही है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी नवंबर की रिपोर्ट में जिला महज 8.28 अंक प्राप्त कर 64वें स्थान पर रहा है। जबकि अक्तूबर में कानपुर 40वें स्थान पर था। सितंबर में भी जिले की रैंकिंग 64वीं थी। डैश बोर्ड रैंकिंग साफ संकेत दे रही है कि जिलाधिकारी स्तर पर सख्ती जरूर है, लेकिन जमीनी स्तर पर कई विभागों के अफसर अब भी लापरवाह बने हुए हैं। शासन की कड़ी निगरानी में आई यह गिरावट अफसरों की कार्यशैली और जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। इस रैंकिंग के लिए सीएम डैशबोर्ड पर दर्ज विकास कार्यों में दिव्यांग पेंशन, मातृत्व-शिशु एवं बालिका योजना, ओडीओपी वित्त पोषण, बिजली, शिक्षा, सड़क निर्माण, सामूहिक विवाह, आवास और जल...