बरेली, नवम्बर 11 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। अक्टूबर 2025 की सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में बरेली जिले को विकास कार्यक्रमों में प्रदेश में तीसरा और राजस्व कार्यक्रमों में सातवां स्थान प्राप्त हुआ है। ओवरऑल रैंकिंग में बरेली तीसरे स्थान पर है। सीएम डैशबोर्ड की अक्टूबर रैंकिंग के अनुसार, विकास कार्यक्रमों में बरेली तीसरे स्थान पर रहा। राजस्व कार्यक्रमों में बरेली सातवें स्थान पर है। राजस्व और विकास कार्यों के सम्मिलित मूल्यांकन में बरेली ने तीसरा स्थान हासिल किया। डीएम अविनाश सिंह की लगातार समीक्षाओं के चलते इस महीने बरेली ने ऊंची छलांग लगाई। जुलाई माह की रैंकिंग में बरेली को प्रथम स्थान मिला था। अगस्त महीने में बरेली का पांचवा स्थान था। सितंबर महीने की रैंकिंग में बरेली को 26वां स्थान प्राप्त हुआ था। सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलो...