बिजनौर, फरवरी 18 -- जिलाधिकारी जसजीत कौर ने महात्मा विदुर सभागार में मुख्यमंत्री विकास कार्यों से संबंधित बैठक ली। बैठक में प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर बी, सी एवं डी रैंकिंग पर होने वाले विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूरी गंभीरता के साथ रैंकिंग में सुधार लाएं और उसके लिए अतिरिक्त प्रयास करें। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग प्रभावित नहीं होनी चाहिए, इसके लिए सभी अधिकारी विभागीय कार्यों की प्रगति को समय पूर्वक अपलोड कराएं और यदि कोई पोर्टल से संबंधित कोई समस्या है तो उसको उच्च स्तर के माध्यम से दूर करें। बैठक में सीएम डैशबोर्ड पर जिलाधिकारी ने विभागवार यथा-ऊर्जा, उद्यान, कृषि, ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, दुग्ध,...