कौशाम्बी, नवम्बर 19 -- शत-प्रतिशत प्रगति लाने का डीएम ने अफसरों को दिया निर्देश फोटो- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा ने बुधवार को सम्राट उदयन सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडीकेटर्स प्रगति की समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को योजनाओं व इंडीकेटर्स में शत-प्रतिशत प्रगति लाने के निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि विभागीय योजनाओं/इंडीकेटर्स का प्रतिदिन अनुश्रवण करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित की जाय। पीएम सूर्यघर योजना, छात्रवृत्ति, दैनिक विद्युत आपूर्ति, निपुण भारत अभियान, पर्यटन के कार्य, जल-जीवन मिशन, निराश्रित गोवंश, पोषण, कन्या सुमंगला योजना एवं नई सड़कों का निर्माण में श्रेणी सी/डी/बी पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सम्बन्धित अधिका...