बिजनौर, जनवरी 14 -- डीएम जसजीत कौर ने उपायुक्त एनआरएलएम एवं उपायुक्त उद्योग विभाग की योजनाओं में सीएम डैशबोर्ड पर डी रैंक प्राप्त होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि पूर्ण गंभीरता के साथ कार्य करते हुए विभागीय रैंक में सुधार लाए। समीक्षा के दौरान उन्होंने जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देशित किया कि लोनिवि एवं सेतु निर्माण निगम द्वारा विलंब से शुरू किए गए कार्य के कारणों एवं निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच के लिए एसडीएम धामपुर की अध्यक्षता में तकनीकी अधिकारियों के साथ एक टीम गठित कर जांच कराएं तथा उक्त दोनों विभागों से शासन द्वारा सेतु निर्माण के स्वीकृत कार्य की मंजूरी का आदेश पत्र प्राप्त कर उन्हें उपलब्ध कराएं। डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में महात्मा विदुर सभागार में मुख्य मंत्री डैशबोर्ड एवं निर्माण कार्य से संबंधि...