शाहजहांपुर, मई 16 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड राजस्व, स्टाफ, राजस्व वाद, कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली, खनन कार्य, खाद्य एवं औषधि विभाग एवं राज्यकर वसूली की समीक्षा डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं एवं कार्यों में गुणात्मक प्रगति करें। जनपद को सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त हो, इसके लिए सभी अधिकारी कार्य करें। डीएम ने समस्त एसडीएम, तहसीलदार एवं नायाब तहसीलदारों को निर्देश दिए कि राजस्व वाद लंबित न रहे। आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र तथा निर्विवाद उत्तराधिकार से संबंधित आवेदनों का समय से निस्तारण किया जाए। ई-खसरा, कुर्रा बटवारा, नामांतरण, निर्विवाद उत्तराधिकार, पैमाइश, वसूली प्रमाण पत्र, तथा कर राजस्व से संबंधित कार्यों की गहन समीक्षा क...