शामली, जनवरी 16 -- डीएम अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति न होने पर संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और सुधार के सख्त निर्देश दिए। डीएम ने स्पष्ट किया कि सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित आंकड़ों के अनुसार जनपद की रैंकिंग में सुधार प्राथमिकता है, इसके लिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समीक्षा के दौरान वन विभाग की प्रगति असंतोषजनक पाई गई। बैठक में डीएफओ के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहीं उनके स्थान पर उपस्थित क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा संतोषजनक उत्तर न दिए जाने पर उनका वेतन रोकने के आदेश भी दिए गए।...