लखीमपुरखीरी, जून 18 -- डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सीएम डैशबोर्ड को लेकर जिले की विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने विभागवार आंकड़ों की जांच करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं की जानकारी समय से और शुद्ध रूप में पोर्टल पर अपडेट की जाए। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर सीधे सीएमआईएस पोर्टल और सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से योजनाओं की निगरानी की जा रही है, ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सीएम डैशबोर्ड पर आंकड़ों को अपडेट करने का निर्देश दिया। सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि सीएम डैशबोर्ड और सीएमआईएस पर डाले गए आंकड़े महज नंबर नहीं पारदर्शिता और जवाबदेही का आइना हैं। बैठक मे सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, पीडी एसएन चौरसिया, डीएसटीओ एकता श्रीवास्तव सहित सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

ह...