बक्सर, जुलाई 28 -- बक्सर। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभाकक्ष में सोमवार को सीएम डैशबोर्ड से संबंधित प्राप्त व निष्पादित आवेदनों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने किया। मिली जानकारी के मुताबिक, अलग-अलग विभागों से संबंधित सीएम डैशबोर्ड में लंबित आवेदनों की कुल संख्या 882 है। जिसके आलोक में डीएम ने सभी संबंधित कार्यालय को निर्देश दिया कि लंबित आवेदनों का निष्पादन जल्द से जल्द सुनिश्चित करायें। साथ ही वरीय अधिकारियों को सीएम डैशबोर्ड के लंबित आवेदनों का एजेंडा शामिल करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...