प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 14 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। डीएम शिव सहाय अवस्थी ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में सीएम डैशबोर्ड की शिकायतों की समीक्षा विभागवार की। उन्होंने विद्युत विभाग की समीक्षा में कहा कि विद्युत बिल में सुधार करने के लिए एसडीएम स्तर के अधिकारी नामित कर दिए जाएं। उपकृषि निदेशक को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि की मॉनीटरिंग करते रहें जिससे पात्र किसानों को किसी तरह की समस्या न हो। डीसी मनरेगा को निर्देशित करते हुए कहा कि मनरेगा कार्यों में यदि किसी तरह के फर्जीवाड़े का खुलासा हो तो सम्बंधित के खिलाफ जवाबदेही तय करें। इसके अलावा पंचायती राज विभाग, जलनिगम, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की रैकिंग डी और ई श्रेणी में पाई गई। ऐसे में सम्बंधित अफसरों को सुधार की चेतावनी दी। बैठक में सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा, डीएसटीओ प्रियंका सो...