फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 16 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सीएम डैश बोर्ड की रैकिंग में पशुपालन, आरईएस और जल जीवन मिशन एक बार फिर फिसड्डी साबित हुये हैं। शासन की सख्ती के बाद भी जिम्मेदार विभाग अपने रवैये में सुधार नही कर रहे हैं। बिजली निगम का भी हाल सही नही है। यही स्थिति पीडब्लूडी और उपायुक्त उद्योग की भी है। गुरुवार को जब सीएम डैशबोर्ड की रैकिंग की समीक्षा की गयी तो इसमें कई विभागों का अपेक्षाओं के अनुरूप विकास परक योजनाओ मेें रवैया नही पाया गया। इस पर डीएम ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उपायुक्त उद्योग समेत उन विभागो को जिनकी रैंक पिछले महीने गिरी हैउनके जिला स्तरीय अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। कलेक्ट्रेट सभाागार में बैठक में अप्रैल माह के सीएम डैशबोर्ड की रैकिंग का अवलोकन किया गया। इसमें 27 विभागों की 79 योजनाओ...