लखीमपुरखीरी, नवम्बर 11 -- सीएम डैशबोर्ड पर जिलों के विकास, राजस्व व ला एंड आर्डर की अक्तूबर महीने की रैंकिंग सोमवार को जारी हो गई। खीरी जिला प्रदेश में 16वें स्थान पर आया है। विकास में जिला 37वें स्थान पर रहा है वहीं राजस्व में प्रदेश में 8वें स्थान पर आया है। इसी तरह से ला एंड आर्डर में जिला 46वें स्थान पर आया है। बेसिक शिक्षा विभाग का निपुण और एनआरएलएम का सीआईएसएफ के डी श्रेणी में आने से रैंकिंग पर असर पड़ा है। वहीं कई विभागों की योजनाएं सी ग्रेड में आई हैं। सीएम डैशबोर्ड की सितम्बर महीने की रैंकिंग में खीरी जिला प्रदेश में 22वें स्थान पर रहा था जबकि अक्तूबर महीने में छह पायदान की छलांग लगाते हुए 16वें स्थान पर आया है। विकास में सितम्बर में जिला जहां 50वें स्थान पर था वहीं अक्तूबर महीने की रैंकिंग में इसमें भी सुधार करते हुए 37वें स्थान...