लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 11 -- सीएम डैशबोर्ड पर हर महीने जिलों की विकास की रैंकिंग जारी होती है। नवम्बर महीने की रैंकिंग बुधवार को जारी हो गई है। रैंकिंग में खीरी जिला प्रदेश में 5 वें स्थान पर आया है। जबकि पड़ोसी जिला शाहजहांपुर पहले स्थान पर रहा है। श्रावस्ती व हरदोई दूसरे, औरैया चौथे स्थान पर रहा। वहीं विकास में जिले में 32 पायदन की छलांग लगाई है वहीं राजस्व में आठवें स्थान से छठे स्थान पर आया है। सीडीओ अभिषेक कुमार ने अफसरों को निर्देश दिया है कि योजनाओं की लगातार मानीटरिंग करते रहें। जिन योजनाओं में प्रगति धीमी रही है उनमें सुधार किया जाए। सरकार से चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति की फीडिंग विभाग हर महीने करते हैं। इसी के आधार पर शासन ने समीक्षा होती है और डैशबोर्ड पर रैंकिकंग जारी की जाती है। नवम्बर महीने की जारी हुई रैंकिंग में खीरी जिला ...