लखीमपुरखीरी, जून 11 -- सीएम डैशबोर्ड पर मई महीने की जारी रैंकिंग में खीरी जिला यूपी में दूसरे स्थान पर रहा है। खास बात यह है कि विकास में जिले को पांचवीं रैंक मिली है जबकि रेवन्यू तीसरे स्थान पर आया है। ओवरऑल रैंकिंग में बरेली जिला चौथे स्थान पर रहा है। जबकि अप्रैल में खीरी जिला सातवें स्थान पर रहा था। सीएम डैश बोर्ड पर हर महीने जिलों की रैंकिग जारी की जाती है। मई महीने की रैंकिंग मंगलवार की शाम को जारी कर दी गई है। इस रैंकिंग में खीरी जिला और जालौन जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर आया है। वहीं बरेली को चौथा स्थान मिला है और शाहजहांपुर को पांचवां स्थान मिला है। अगर विकास की रैंकिंग की बात की जाए तो खीरी जिला 5वें स्थान पर रहा वहीं बरेली का पहला स्थान मिला है। इसी तरह से रेवन्यू की रैंकिंग में शाहजहांपुर पहले स्थान पर आया है। श्रावस्ती दूसरे...