लखीमपुरखीरी, सितम्बर 11 -- सीएम डैशबोर्ड पर अगस्त महीने की रैंकिंग बुधवार को जारी हो गई। खीरी जिला छह पायदान की छलांग लगाते हुए टॉप-10 जिलों में शामिल हो गया है। जुलाई महीने की रैंकिंग में जहां जिला 16 वें स्थान पर आया था। वहीं अगस्त में 10वें स्थान पर आया है। सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि जुलाई में जिन विभागों की रैंकिंग खराब थी उन पर फोकस करके सुधार कराया गया। सीएम डैशबोर्ड पर हर महीने विकास, राजस्व व ओवरऑल परफार्मेंश के आधार पर रैंकिंग जारी की जाती है। अगस्त महीने की रैंकिंग में खीरी जिला छह पायदान की छलांग लगाकर 10वें स्थान पर आया है। इसमें राजस्व में 9वां स्थान मिला है वहीं विकास की रैंकिंग में जिला 19वें स्थान पर रहा है। जुलाई महीने में जिला 16वें स्थान परथा वहीं जून में 28वीं रैंक मिली थी। बताया जाता है कि बेसिक शिक्षा विभाग की नि...