कानपुर, अप्रैल 17 -- कानपुर। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में लक्ष्य से काफी पिछड़ने की वजह से सीएमए डैशबोर्ड में रैंकिंग गिरने पर चार बीडीओ पर कार्रवाई की तलवार लटकी है। मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने चार खंड विकास अधिकारियों से 23 अप्रैल तक जवाब तलब किया। सीएम डैश बोर्ड की रैंकिंग में मार्च की अपेक्षा अप्रैल में सभी विकास और नीचे खिसकी है। सीडीओ ने जल्द सुधार न लाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सीएम डैश बोर्ड की रैंकिंग में खामी मिलने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद सीडीओ ने बीडीओ बिधनू व घाटमपुर के बीडीओ आशीष मिश्रा, भीतरगांव के निशांत राय और पतारा के बीडीओ यशवीर सिंह को खराब प्रगति पर नोटिस थमा दी। सीएम डैश बोर्ड में इनकी समीक्षा में 11 मार्च को...