मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- मंगलवार को विकास भवन के सभागार में डीएम उमेश मिश्रा ने सीएम डैशबोर्ड फैमिली आईडी 50 लाख की परियोजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक की है। उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड की प्रगति में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित विभागीय अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सीएम डैशबोर्ड की प्रगति में सुधार लाया जाए। यदि जिन विभागों की प्रगति खराब रहती है, उसमें सुधार न हुआ, जिस कारण जनपद की रैंकिंग खराब होती है, तो संबंधित विभाग के अधिकारीयों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। उन्होंने 50 लाख की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए निर्माणाधीन परियोजनाओं का निर्धारित समय अवधि में निर्माण को ...