कौशाम्बी, दिसम्बर 11 -- जिले की पुलिस ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की अक्तूबर-2025 की रैंकिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। मुख्यालय से जारी इस रैंकिंग में कौशांबी पुलिस का लगातार बेहतरीन प्रदर्शन सराहनीय रहा है। इसे लेकर अधिकारी गदगद हैं। सीएम डैशबोर्ड के विभिन्न पैरामीटर्स हैं। अपराध नियंत्रण, अभियोगों का गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण, महिला सुरक्षा एवं मिशन शक्ति, साइबर अपराध नियंत्रण और जागरूकता, ट्रैफिक प्रबंधन, यातायात जागरूकता कार्यक्रम तथा जनता के प्रति संवेदनशील रवैया जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कौशांबी पुलिस को उच्च अंक प्राप्त हुए। इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने समस्त जनपद पुलिस टीम को हार्दिक बधाई दी और उनका उत्साह भी बढ़ाया। उन्होंने कहा कि यह सफलता सभी अधिकारियों-कर्मचारियो...