मुजफ्फर नगर, अप्रैल 10 -- सीएम डैशबोर्ड में जनपद मुजफ्फरनगर की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। जनवरी माह की रैकिंग में जनपद मुजफ्फरनगर को प्रदेश में 56वां स्थान व फरवरी माह की रैकिंग में दसवां स्थान मिला था, लेकिन मार्च माह की समीक्षा में जनपद मुजफ्फरनगर की पूरे प्रदेश में चौथी रैंक आई है। रेवेन्यू में आठवां और डेवलपमेंट में पांचवां स्थान मिला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्तर से अनुश्रवण के लिए एक केन्द्रीयकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया। इस पोर्टल को सीएम डैशबोर्ड नाम दिया गया। सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा नागरिकों को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं एवं विभाग की योजनाओं परियोजनाओं में विभिन्न स्तरों के अधिकारियों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी रैकिंग निश्चित की जा रही है। संबंधित विभाग के द्वारा इस पोर्टल पर ...