रामपुर, अप्रैल 11 -- कानून व्यवस्था की रैंकिंग में नौवें माह भी रामपुर पुलिस ने प्रदेश में पहला स्थान पाया है। हालांकि, इस बार टाप टेन में बरेली जोन से मात्र रामपुर ने ही स्थान पाया है। जबकि, मंडल में भी अन्य जिलों का प्रदर्शन खराब रहा है। मंडल में अमरोहा ने 17 वां, संभल ने 21 वां और मुरादाबाद ने 42 वां स्थान प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता और कानून व्यवस्था को सुद्रढ़ रखने में पुलिस ने महत्वपूर्ण कार्य किया है। खासकर महिला और बाल अपराधों की शिकायतों का पुलिस ने गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया है। इसके साथ ही रैंकिंग क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग एंड नेटवर्किंग सिस्टम (सीसीटीएनएस) पर फीड डाटा के भी अंक से तय की जाती है। यही वजह रही कि यूपी पुलिस की सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग के टॉप टेन जिलों में रामपुर ने प्रथम स्थान को ...