बुलंदशहर, जुलाई 16 -- कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को डीएम श्रुति की अध्यक्षता में सीएम डेशबोर्ड पोर्टल पर प्रदर्शित होने वाली योजनाओं एवं 50 लाख से अधिक लागत वाली निर्माणाधीन योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने सीएम डैशबोर्ड पर समीक्षा किए जाने वाले विभागों की विस्तृत रूप से समीक्षा करते हुए कहा कि डैशबोर्ड पर माहवार प्रगति के आधार पर रैंकिंग जारी की जाती है। कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर समीक्षा वाली योजनाओं एवं कार्यों को प्राथमिकता पर लेकर उन्हें कराया जाना सुनिश्चित करें। किसी भी दशा में श्रेणी खराब नहीं होनी चाहिए। जिस विभाग की खराब रैंकिंग होगी उस विभाग के अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 50 लाख से अधिक के 66 निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी कार्य चल रहे हैं उन्हें निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ ...