मिर्जापुर, दिसम्बर 20 -- जिगना,हिन्दुस्तान संवाद। उपायुक्त एनआरएलएम रमाशंकर सिंह ने शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय कटरा सर्रोंई का औचक निरीक्षण किया। स्कूल में उपायुक्त के पहुंचते ही दोपहर डेढ़ बजे दिन में बच्चों ने गुड मॉर्निंग से उनका अभिवादन किया। इसके बाद उन्होंने एक से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों से प्रश्न पूछे। चौथी कक्षा के बच्चे दशमलव दो गुणित दशमलव दो का भिन्न नहीं बता पाए। मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी का भी नाम नहीं बता पाए। कक्षा तीन के बच्चे आठ का पहाड़ा नहीं सुना पाए और 28 लिखने के लिए कहने पर बोर्ड पर 18 लिख दिए। एमडीएम के तहत तहरी की जगह बच्चों को खिचड़ी परोसी गई थी। मात्र 61 बच्चों का नामांकन किया गया है। आंगनबाड़ी में मात्र चार बच्चे उपस्थित रहे। कितने बच्चों को पोषाहार वितरण किया गया है कार्यकत्री संध्या देवी नहीं बता पाई। पठ...