गुड़गांव, दिसम्बर 8 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 11 दिसंबर को गुरुग्राम के सेक्टर-87 के गुरुग्राम विश्वविद्यालय (जीयू) के नये कैंपस में फार्मासिस्ट ब्लाक का दौरा करके उदघाटन करेंगे। इसको लेकर नये कैंपस में फ़ार्मेसी ब्लॉक और प्रशासनिक ब्लॉक की तैयारी हो रही है। जीयू के कुछ शाखाओं का भी शिफ्ट किया जाएगा। इसको लेकर शाखा प्रभारियों को निर्देश दिए गए है। इसके बाद यहां पर नए सत्र से फार्मासिस्ट की कक्षाएं लगेंगी। 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री जीयू का दौरा करेंगे: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी फार्मेसी ब्लॉक के उद्घाटन के लिए 11 दिसंबर 2025 को विश्वविद्यालय का दौरा करने वाले हैं। जीयू प्रबंधन ने इसको ध्यान में रखते हुए सभी शाखाओं को तैयारी करके स्थानांतरित करेगा। सभी शाखा प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि क...