चम्पावत, जून 3 -- चम्पावत। अनुसचिव सुभाष चंद्रा ने सीएम घोषणा के निर्माण कार्यों को प्राथमिता से पूर्ण करने को कहा है। यहां हुई बैठक में उन्होंने अनुसचिव सुभाष चंद्रा ने बजट स्वीकृत होने वाली घोषणाओं में काम शुरू करने को कहा। डीएम नवीनत पांडेय ने कार्यों को गुणवत्ता और समयबद्धता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन भूमि हस्तांतरण वाले कार्यों के लिए वन विभाग से समंवय बनाने को कहा। बैठक में सीडीओ डॉ.जीएस खाती, डीएफओ नवनीत पांडेय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्रीमती दीप्तकीर्ति तिवारी, डीडीओ दिनेश सिंह दिगारी, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...