फरीदाबाद, अगस्त 6 -- पलवल। खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने पलवल में अधिकारियों की बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को तय समय में पूरा करना जरूरी है। उन्होंने निर्देश दिए कि पूरे हुए कार्यों को पोर्टल पर अपडेट करें और अधूरे कार्यों में तेजी लाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। मंगलवार को अधिकारियों की बैठक लेते हुए गौरव गौतम ने कहा कि सीएम घोषणाओं के तहत जो विकास कार्य चल रहे हैं, वे आमजन की जरूरत से जुड़े हैं और इन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन परियोजनाओं के टेंडर जारी होने बाकी हैं, उन्हें जल्द जारी किया जाए और जिन परियोजनाओं को शुरू किया जाना है, उनकी प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि फिजिबल और नॉट फिजिबल कार्यों की रिपोर्ट भी शीघ...