गोरखपुर, जनवरी 14 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महानगर की तीन सड़कों के विकास के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में सीएम-विड ग्रिड योजना के तहत सप्लीमेंट्री कार्य योजना नगर निगम ने तैयार कर लिया है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय कमेटी की स्वीकृति के उपरांत इसी सप्ताह मंजूरी के लिए शासन में भेजी जाएगी। योजना में 5100 मीटर लम्बी प्रमुख सड़क खंडों के नवीनीकरण, सिविल, विद्युत और जलापूर्ति के कार्यो में 175.60 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। मुख्य अभियंता अमित शर्मा ने बताया कि यह सड़कें घनी आबादी के बीच और काफी व्यस्त रहने वाली हैं। इनके विकास से लोगों को काफी सहूलियत होती। बिजली के सभी तार और यूटिलिटी भूमिगत होगी। जलापूर्ति की पाइप लाइनें भी शिफ्ट कर सुव्यवस्थित की जाएंगी। पिछले बुधवार को मुख्...