गाज़ियाबाद, दिसम्बर 17 -- ट्रांस हिंडन। मोहन नगर जोन में सीएम ग्रिड योजना के पहले चरण का कार्य लगभग 80 फीसदी पूरा हो चुका है। साथ ही कार्य को करने की समय सीमा भी जनवरी माह में समाप्त हो जाएगी, लेकिन 20 फीसदी कार्य अभी बाकी है। इसे पूरा करने में करीब तीन माह का समय निगम को और चाहिए। इस वजह से लोगों को तीन माह ओर परेशानी झेलनी पड़ेगी। सीएम ग्रिड योजना में शहर की प्रमुख सड़कों को चौड़ा करने, जाम की समस्या को कम करने और जल निकासी व्यवस्था में सुधार का कार्य शामिल है। योजना का पहला चरण मोहन नगर क्षेत्र से शुरू किया गया है। इसके अंदर 40 करोड़ रुपये की लागत से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से मोहन नगर तिराहा और रोटरी गोल चक्कर से नागद्वार तक की सड़क को मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। यह कार्य करीब 80 फीसदी पूरा किया जा चुका है। जनवरी 2026 तक काम ...