सहारनपुर, दिसम्बर 8 -- सीएम ग्रिड योजना के द्वितीय चरण के तहत बनने वाली स्मार्ट रोड का निर्माण कार्य जल्द शुरु होने वाला है। 22 करोड़ की लागत से बनने वाली स्मार्ट रोड सिविल लाइन चौकी से शुरू होकर जेवी जैन कॉलेज, आवास विकास होते हुए मोहन पांडे नर्सिंग होम के सामने तक विकसित की जाएगी। स्मार्ट रोड की ग्रीन रोड के रुप में विकसित किया जाएगा। शहर को एक और अत्याधुनिक स्मार्ट रोड का तोहफ़ा मिलने जा रहा है। जैन कॉलेज रोड का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की तैयारी में है। इस परियोजना पर लगभग 22 करोड़ रुपये की लागत आएगी और दिसंबर महीने में ही कार्य प्रारंभ होने की संभावना जताई जा रही है। अधिकारियों के अनुसार यह स्मार्ट रोड आधुनिक डिज़ाइन, बेहतर ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइटिंग, सुरक्षित फुटपाथ और सुचारू यातायात प्रबंधन इस परियोजना की मुख्य विशेषताएं होंगी। ख...