शाहजहांपुर, दिसम्बर 2 -- सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत अहमद उल्ला शाह मजार से तेल टंकी होते हुए लिवास टेलर्स तिराहे तक बन रही सड़क का सोमवार को नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने निरीक्षण किया। इस सड़क की लंबाई 410 मीटर है और निर्माण कार्य लगभग 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि दाहिनी और बाई ओर फुटपाथ का कार्य, स्ट्राम वाटर ड्रेन, पावर डक्ट केबल कार्य पूर्ण हो चुका है। नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को शेष कार्य, जिसमें सीवर और पेयजल की पाइपलाइन का कार्य शामिल है, को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता और समयबद्धता दोनों को ध्यान में रखा जाए, ताकि जनता को सुविधा शीघ्र उपलब्ध हो सके। इस मौके पर नगर निगम के कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों को निर्देशित...