अलीगढ़, सितम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सीएम ग्रिड योजना में पहले चरण में बनने वाली सात सड़कों का निर्माण चार माह में पूरा होने का नगर आयुक्त ने दावा किया है। शुक्रवार को नगर आयुक्त ने हैबिटेट सेंटर में एक दर्जन से अधिक एजेंसियों व अधिकारियों के साथ इसको लेकर बैठक की। कहा कि सड़क बनने से पहले पाइप लाइन, तार अंडर ग्राउंड, गैस पाइप लाइन समेत अन्य सभी काम हो जाने चाहिए। सड़क बनने के बाद कोई तोड़फोड़ व खुदाई काम नहीं करने दिया जाएगा। स्वर्ण जयंती नगर चौराहे से रमेश विहार रोड, बेग़पुर मैरिस रोड से केला नगर, रामघाट रोड, मीनाक्षी पुल से क्वार्सी थाने तक, ख़ैर रोड स्थित हीरा लाल की पुलिया से नादा पुल चौराहा, गूलर रोड पर जीटी रोड स्थित शहंशाह होटल की पुलिया से देहलीगेट चौराहे तक, आईटीआई रोड पर जेल पुल के पास स्थित बिजलीघर से आईटीआई रोड होते ...