बरेली, दिसम्बर 11 -- बरेली। सीएम ग्रिड योजना के पहले चरण के कामों की रफ्तार पर मेयर डॉ. उमेश गौतम ने बुधवार को मॉडल टाउन क्षेत्र में मौके पर पहुंचकर सख्त नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान कई जगह काम की सुस्ती और अव्यवस्था देखकर मेयर भड़क उठे। खासतौर पर जिस स्थान पर पार्किंग बननी थी, वहां किसी तरह की तैयारी न मिलने पर उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। मॉडल टाउन में सीएम ग्रिड योजना के पहले चरण का निर्माणाधीन कार्य हो रहा है। बुधवार को मेयर ने साफ निर्देश दिए कि काम की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। निर्माण सामग्री, अधूरे कार्य और साइट मैनेजमेंट की खामियों को एक-एक कर जांचा गया। उन्होंने कहा कि परियोजना को मार्च तक हर हाल में पूरा किया जाए, देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान मेयर ने अतिक्रमण पर भी कड़ा रुख अपनाया। दो दिन ...