बरेली, दिसम्बर 5 -- बरेली। सीएम ग्रिड परियोजना फेज-2 में सुरक्षा और गुणवत्ता की अनदेखी करने पर गाजियाबाद की मैसर्स शर्मा कंस्ट्रक्शन पर नगर निगम ने दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। अधिकारियों ने कहा कि फर्म ने कार्य में सुधार नहीं किया तो ब्लैक लिस्ट की कार्रवाई भी होगी। मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने बताया कि कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप से कुदेरिया पुल तक पाइपलाइन डालते समय सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ाने और गुणवत्तापूर्ण काम न करने पर फर्म पर दो लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को साइट का निरीक्षण किया गया था। मौके पर पाया गया कि जेसीबी से की जा रही खुदाई पूरी तरह अनियोजित और गहरे गड्ढों वाली थी। सडक पर वाहनों और पद यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोई बैरिकेडिंग, ग्रीन नेटिंग या साइनेज का प्रबंध नहीं किया गया। स्थल ...