शाहजहांपुर, दिसम्बर 15 -- शहर के सदर चौराहा से लाल इमली चौराहा तक सीएम ग्रिड फेज-02 योजना के तहत सड़क निर्माण का काम रविवार से शुरू हो गया है। नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने खुद निर्माण क्षेत्र का निरीक्षण कर मार्ग में लगे अतिक्रमण हटाने की अपील की और कहा कि सड़क निर्माण के दौरान नागरिकों को असुविधा होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि स्वयं अतिक्रमण हटाए नहीं तो प्रशासन इसे हटवाएगा। रविवार से संकट मोचन मंदिर से सदर तक सड़क की खुदाई शुरू हो चुकी है। सीएम ग्रिड्स फेज-02 योजना के अंतर्गत सदर थाना चौराहे से नगर निगम कार्यालय, तिलक पार्क, लाल इमली चौराहा, हॉकी क्लब, कवि तिराहा होते हुए विश्वनाथ मंदिर तक सड़क सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाएगा। सड़क की लंबाई 1.07 किलोमीटर और कुल लागत 14.22 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है। निर्माण कार्य की समय-सीमा 24...